अलवर:बैरेर में सरपंच के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

अलवर जिले के रैणी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बैरेर में सरपंच केन्द्र सिंह के खिलाफ सैकड़ों महिला-पुरुषों ने रैणी उपखंड मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने रैणी बीडीओ कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय तक पहुंचकर सरपंच के खिलाफ नारेबाजी की और “भ्रष्टाचार मिटाओ” के नारे लगाए।युवा समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद मीना ने मीडिया को जानकारी दी कि सरपंच केन्द्र सिंह द्वारा गांव के प्रत्येक विकास कार्य में भारी भ्रष्टाचार और गबन किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि गांव में बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं और प्रशासन से इस समस्या का समाधान कराने की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने पंचायत प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए मांग की कि सरपंच के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए और जनहित समस्याओं का समाधान किया जाए। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts