मुजफ्फरनगर में यातायात माह के तहत को पी.आर. पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मुजफ्फरनगर में यातायात माह 2025 के अंतर्गत को पी.आर. पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा और जीवन रक्षा पर एक जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल चौबे, एआरटीओ प्रशासन अजय मिश्रा, एआरटीओ प्रवर्तन सुशील मिश्रा के मार्गदर्शन तथा पुलिस उपाधीक्षक रविन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में यातायात प्रभारी राकेश कुमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रछात्राओं और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देना तथा उन्हें इनका पालन करने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआतसड़क सुरक्षाजीवन रक्षाविषय पर कार्यशाला से हुई, जिसे डॉ. राजीव कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने भारत में हर वर्ष होने वाली सड़क दुर्घटनाओं और उनसे होने वाली मृत्यु के आंकड़ों की जानकारी दी।

 

उन्होंने विद्यार्थियों से सड़क सुरक्षा से जुड़े प्रश्न पूछे और सही उत्तर देने वाले छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपाधीक्षक यातायात रविन्द्र प्रताप सिंह ने नाबालिग छात्रों से वाहन चलाने की अपील की और कहा कि यातायात नियमों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने विद्यार्थियों को सड़कों पर सतर्क रहने, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करने और मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय करने की सलाह दी।प्रभारी यातायात राकेश कुमार ने भी विद्यार्थियों को यातायात नियमों के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल कानून नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा से जुड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने छात्रछात्राओं से अपने परिवारों और समाज में भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने की अपील की।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आर्य कौशिक, रितिका, यश वर्मा, अश्विन नामदेव और दिव्या ने शानदार प्रदर्शन कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।स्कूल की प्रधानाचार्य अनघ सिंघल और प्रबंधक अशोक सिंघल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों में जिम्मेदारी की भावना जगाने के साथसाथ उन्हें एक सजग नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई सड़क सुरक्षा विषयक पेंटिंग अतिथियों को स्मृति स्वरूप भेंट की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में दिव्या शर्मा, प्रवीण कुमार, अनुपम सैनी, शंकर शर्मा, प्रज्ञा सिंधी, प्रियंका चौधरी और बीना वत्स का विशेष योगदान रहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts