मुज़फ्फरनगर बुढ़ाना पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल एवं उपजिलाधिकारी बुढ़ाना राजकुमार भारती ने भाग लिया। समाधान दिवस के दौरान दोनों अधिकारियों ने क्षेत्रीय जनता की समस्याएं गंभीरता से सुनीं और उनके समाधान के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने संबंधित पुलिस व प्रशासनिक कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों का समयबद्ध, निष्पक्ष और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।जनसमस्याओं के समाधान के लिए उन्हें मौके पर जाकर वास्तविक स्थिति का अवलोकन करने को कहा गया। महिला अपराध से जुड़ी शिकायतों की जांच को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि महिला सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में है, इसलिए इस प्रकार की शिकायतों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।समाधान दिवस में उपस्थित लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक भी किया गया। अधिकारियों ने साइबर ठगी के तरीकों और उनसे बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जिससे आमजन सतर्क रह सकें। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना आनन्द देव मिश्र सहित पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।इस पहल का उद्देश्य आम जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करना और पुलिस-प्रशासन में जनविश्वास को सुदृढ़ करना रहा।

















