मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना नगर पंचायत क्षेत्र में एसआईआर कार्यक्रम के अंतर्गत नई मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। इस अवसर पर समस्त बीएलओ द्वारा अपनी-अपनी भाग संख्या के अनुसार वार्ड सभासदों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों को आमंत्रित कर मतदाता सूची का सार्वजनिक रूप से वाचन किया गया। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना रहा कि प्रत्येक मतदाता को स्पष्ट रूप से जानकारी मिल सके कि उसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है या नहीं।
मतदाता सूची के वाचन के दौरान उपस्थित लोगों ने ध्यानपूर्वक सूची को सुना और अपने-अपने नामों की पुष्टि की। कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं को यह भी बताया गया कि जिन युवाओं ने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है और अभी तक उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ को फार्म-06 भरकर जमा करें, ताकि उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सके। वहीं जिन मतदाताओं के नाम, पता या अन्य विवरण में कोई त्रुटि है, उन्हें फार्म-08 भरकर बीएलओ को देने की अपील की गई, जिससे समय रहते संशोधन किया जा सके।
इस मौके पर बीएलओ और सुपरवाइजरों ने मतदाता सूची की शुद्धता और पारदर्शिता के महत्व पर भी प्रकाश डाला तथा कहा कि सही और अद्यतन मतदाता सूची लोकतंत्र की मजबूती की आधारशिला है। कार्यक्रम में सुपरवाइजर सुशील सैनी, रमेश चंद पंवार, राखी जैन, रचना शर्मा, दीपक कुमार, मीनाक्षी, इमराना, सीमा, अमित कुमार, अनुपमा, असमा अली और जेनूबा सहित कई बीएलओ उपस्थित रहे। इसके साथ ही बुढ़ाना नगर पंचायत के वार्ड नंबर तीन के सभासद सलीम कुरैशी, वार्ड नंबर 14 के सभासद राशिद भूरु कुरैशी, सोमपाल, प्रताप नारायण त्यागी, गौरी शंकर, इंतजार अहमद, शाहिद अहमद, अरुण जाटव, अनुज जाटव सहित अन्य गणमान्य लोगों की भी सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। कार्यक्रम का समापन मतदाता जागरूकता की अपील के साथ किया गया।
















