मुजफ्फरनगर ,रोटरी क्लब सखी द्वारा पल्स पोलियो कैंप का आयोजन सृजन प्रेस ऑफिस आर्यपूरी में किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब की चेयरमैन रो अंबिका गुप्ता, अध्यक्ष रो नीलम गुप्ता और सचिव रो डॉक्टर रुचि शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। कोषाध्यक्ष रो शिवानी अरोरा ने सभी अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य अतिथियों में रो अनिल बंसल, रो मधुसूदन, रो अशोक शर्मा और रो नीरज बंसल शामिल थे। इस मौके पर समाजसेवी शिवचरण गर्ग, प्रदीप गुप्ता और सृजन संपादक अरविंद गुप्ता भी उपस्थित रहे। रोटरी क्लब सखी से जुड़े सभी सदस्य और चिकित्सालय की टीम भी कार्यक्रम में मौजूद थी।