पीडब्ल्यूडी बनाएगा एयरपोर्ट के टर्मिनल तक सड़क

उत्तर प्रदेश के आगरा में धनौली में प्रस्तावित सिविल एन्क्लेव में टर्मिनल तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगा। मंगलवार को मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने आगरा एयरपोर्ट के सिविल एन्क्लेव की समीक्षा की।उन्होंने अर्जुन नगर गेट पर बनाए गए लाउंज को शुरू करने के लिए आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश दिए।

मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी को डीएम ने बताया कि धनौली में सिविल एन्क्लेव के विस्तार के लिए पूरी जमीन मिल चुकी है। निर्माण से पूर्व विद्युत लाइन शिफ्ट करने का कार्य जारी है जिसमें दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम और टोरंट पावर दो चरणों में लाइन शिफ्टिंग का काम कर चुके हैं। अब तीसरे चरण में एयरफोर्स एरिया के अंदर से लाइन शिफ्टिंग की जानी है। इसके लिए एनओसी और टेंडर निकाले जा रहे हैं।

मंडलायुक्त ने अर्जुन नगर गेट से एयरफोर्स एरिया में बने लाउंज तक यात्रियों के पैदल जाने तथा बस के किराया और टर्मिनल तक पहुंचने की असुविधा को दूर करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, दिल्ली से पत्राचार करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम भानुचंद्र गोस्वामी, एयरपोर्ट निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर, एडीएम वित्त शुभांगी शुक्ला, एसडीएम सदर किशन सिंह मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts