क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। इस बैठक में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रियों ने एक सुर में इस आतंकी घटना को निंदनीय बताया और पीड़ितों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। चारों देशों ने आतंकवाद के किसी भी रूप और उसकी किसी भी अभिव्यक्ति के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
बैठक में क्षेत्रीय सुरक्षा, समुद्री सहयोग और वैश्विक स्थिरता जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई। मंत्रियों ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय समुदाय को मिलकर काम करना होगा। क्वाड देशों ने अपने साझा बयान में आतंकवाद के खिलाफ सहयोग और खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान को और मजबूत करने पर जोर दिया।