Search
Close this search box.

मीठे शर्बत की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

शाहपुर। मीठे शर्बत की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई। शाहपुर।कस्बे के बसी रोड़ पर सामाजिक कार्यकर्ता अजय सैनी द्वारा भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शर्बत पिलाया। शाहपुर कस्बे के बसी रोड़ पर यूपी सबमर्सिबल के स्वामी अजय सैनी सामाजिक कार्यकर्ता द्वारापर शनिवार को जेठ माह की भीषण गर्मी को देखते हुए अपने मित्रो के साथ मीठे शर्बत की छबील लगाकर आते जाते वाहनों को रोककर सैकड़ो राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।विदित रहे प्राचीन काल से सनातन संस्कृति अनुसार जेठ मास में प्यासे को पानी पिलाना पुण्य का कार्य माना जाता है।इस अवसर पर अभिषेक सैनी, सुशील सैनी, बिट्टू सैनी, मोनू सैनी, अरविंद सैनी, जयपाल प्रजापत आदि लोग मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts