मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा तहसील जानसठ क्षेत्र के ग्राम निरगाजनी में ‘तहसील आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया।
कार्यक्रम के दौरान राजस्व, विकास, कृषि, समाज कल्याण, और आपूर्ति विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। ग्राम निरगाजनी, बेहड़ा थ्रू, बेलड़ा, और धीराहेड़ी के ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं। इनमें राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, फार्मर रजिस्ट्री, पेंशन, शौचालय निर्माण, और भूमि विवाद से संबंधित शिकायतें शामिल थीं।
कुल 10 राशन कार्ड शिकायतों में से 6 का मौके पर समाधान किया गया। किसान सम्मान निधि की 6 शिकायतों और 23 फार्मर रजिस्ट्री आवेदन का भी तुरंत निस्तारण हुआ। पेंशन से जुड़ी 11 शिकायतों में से 7 का मौके पर समाधान किया गया, जबकि शेष 4 शिकायतों का डीबीटी के बाद निपटारा होगा। भूमि विवाद की 7 शिकायतों में से 4 का निस्तारण किया गया, और अवशेष 3 शिकायतें न्यायिक प्रक्रिया में हैं।ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।