भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने बिहार के भागलपुर में एक जनसभा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर देशविरोधी बयान देने का आरोप लगाया। हुसैन ने कहा कि कांग्रेस केवल वोट की राजनीति के लिए देश की छवि खराब कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “राहुल गांधी को शशि थरूर से ट्यूशन लेनी चाहिए” ताकि उन्हें देश और विदेश की समझ हो सके। शाहनवाज ने दावा किया कि इस बार भाजपा राज्य में विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी।
