अमेठी के दंगल से पहले रामलला के दर्शन करेंगे राहुल, साथ में कौन होगा? जानें

अयोध्या : अमेठी के चुनावी दंगल में उतरने से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन सकते हैं. वायनाड के बाद राहुल के अमेठी से चुनाव लड़ने की प्रबल चर्चाओं के बीच यह जानकारी सामने आई है.कांग्रेस सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि राहुल गांधी अयोध्‍या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं. हालांकि वह किस दिन अयोध्‍या पहुंचकर राम मंदिर जाकर मत्‍था टेकेंगे, इसको लेकर कुछ स्‍पष्‍ट नहीं है.

कांग्रेस सूत्र बता रहे हैं कि राहुल गांधी के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी रामलला के दर्शन करने जाएंगी. दरअसल, सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं. इसको लेकर पार्टी की तरफ से स्‍थानीय स्‍तर पर तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच बातचीत भी चल रही है. कल वायनाड में वोटिंग के बाद राहुल के नाम का ऐलान किया जा सकता है. सूत्रों के हवाले से ये बात कही जा रही है.

इससे पहले केन्द्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार स्‍मृति ईरानी ने सोमवार को दावा किया था कि राहुल गांधी 26 अप्रैल को वायनाड में मतदान होने के बाद अमेठी आएंगे. स्मृति ने कहा कि राहुल लोगों को जातिवाद के नाम पर विभाजित करने के साथ ही मंदिर-मंदिर जायेंगे.

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts