राजस्थान पुलिस के डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने नववर्ष 2025 पर पुलिस कर्मियों और प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं,

जयपुर : नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं। राजस्थान पुलिस के महानिदेशक, उत्कल रंजन साहू ने इस अवसर पर पुलिसकर्मियों और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से नए साल में अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए पूरी निष्ठा, तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ काम करने की अपील की।

डीजीपी साहू ने इस नए साल को जन सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम के लिए अधिक सजगता और समर्पण के साथ काम करने का अवसर बताया। उनका संदेश था कि हम सभी को इस नए साल में अपने कर्तव्यों को निभाने और समाज की सेवा में अपने योगदान को बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन, कानून एवं व्यवस्था, विशाल बंसल ने भी नववर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी। 2 जनवरी को सुबह 10:30 बजे से पुलिस मुख्यालय के लॉन पर यह कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें पुलिस मुख्यालय के अधिकारी, कर्मचारी और शहर के अन्य भारतीय पुलिस सेवा (IPS) एवं राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) के अधिकारी शामिल होंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts