Search
Close this search box.

एक्टर्स की फीस वाले बयान पर राजीव ने करण जौहर को घेरा

बीते कुछ दिनों से एक्टर्स की फीस को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में बहस चल रही है. कई मेकर्स का कहना है कि फिल्म का बजट एक्टर्स की फीस की वजह से काफी बढ़ जाता है. Karan Johar ने भी ये सवाल उठाया था. उन्होंने कि वो मूवी स्टार्स जो 30-35 करोड़ रुपये की फीस मांगते हैं, वो मुश्किल से 3.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग देते हैं. ये कैसा गणित है? अब उनके इस बयान पर Rajeev Khandelwal ने जवाब दिया है. उन्होंने पूछा कि उन एक्टर्स को 35 करोड़ किसने दिए. साथ ही उन्होंने फिल्म की कम ओपनिंग पर भी बात की है.राजीव ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत की है. यहां उनसे पूछा गया कि करण ने कहीं कहा था कि एक्टर्स 35 करोड़ मांगते हैं, और ओपनिंग 3.5 करोड़ रुपये की भी नहीं होती. कैसे मांगते हैं? इसके जवाब में राजीव ने कहा,

ये पता नहीं. मुझे ये समझ नहीं आता कि 35 करोड़ दिए किसने थे. 35 से पहले 30 करोड़ दिया होगा. क्या आप ही थे जो 25 करोड़ दे रहे थे. जब तक 25 करोड़ देना आपके लिए सही था आप उससे ठीक पैसा बना रहे थे, तब सही था. अब जब ये काम नहीं कर रहा तब सब क्यों आ रहे कि बहुत ज्यादा मांग रहे हैं. किसने उन्हें स्पॉइल किया. ये जो मॉनस्टर्स, जिन्हें आप मॉनस्टर्स कह रहे हैं, इन्हें बनाने वाले तो आप ही लोग थे. उस समय अपने फायदे के लिए दो फिल्म डील कर लो. इसके नाम से सैटेलाइट राइट बिक जाएगा. ऑन पेपर हमारे पास इतना प्रॉफिट आ गया. चलो अब इसे भी दे देते हैं.

बातचीत में आगे राजीव ने करण के 3.5 करोड़ की ओपनिंग वाले बयान पर कहा,

करण ये बोलना भूल गए. 3 करोड़ की ओपनिंग कहना बहुत आसान होता है. हम एक चीज़ ये क्यों नहीं समझ रहे, 3 करोड़ की ओपनिंग के लिए तीन हज़ार स्क्रीन पर लगी होगी फिल्म. बहुत सारे लोग मुझसे कह रहे हैं कि आमिर ने तो पहले दिन कुछ 1 करोड़ कमाए. या फिर कुछ 70 लाख कमाए. ये उसने 250 स्क्रीन में कमाए. उन स्टार्स के साथ की भी फिल्में 250 स्क्रीन पर रिलीज़ करो. फिर बताओ कितने रुपये कमाए.

बता दें कि राजीव हाल ही में वेब शो ‘शोटाइम’ में नज़र आए थे. इसमें उनके साथ महिमा मकवाना और इमरान हाशमी भी अहम रोल्स में थे. इस सीरीज़ को करण जौहर ने अपने बैनर धर्मैटिक्स के तले प्रोड्यूस किया था.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts