राजेश की 2.98 करोड़ की संपत्ति, LLB पास राजाराम पाल पर तीन मुकदमे, बसपा के कुलदीप हैं भूमिहीन

एकबरपुर लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी राजेश कुमार द्विवेदी करोड़ पति हैं। इनके पास 2.98 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं। वहीं, इनकी पत्नी मीरा के पास भी दो करोड़ की संपत्ति हैं। राजेश के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।इन्होंने घर पर रहकर हिंदी व संस्कृत की शिक्षा प्राप्त की। ये विद्यालय पढ़ाई करने नहीं गए।

यह जानकारी उन्होंने अपने शपथ पत्र में दी है। राजेश के पास दो लाख, तो पत्नी के पास 25 लाख रुपये की नकदी है। दो कार हैं। पत्नी के पास करीब एक किलो सोना है। राजेश के पास एक रिवाल्वर, एक राइफल और एक डबल बैरल बंदूक है। साथ ही, दो करोड़ की कृषि भूमि है और एक आवासीय प्लॉट है। 51 लाख रुपये का बैंक लोन भी है।

एलएलबी पास राजाराम पाल पर तीन मुकदमे अकबरपुर लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल एलएलबी पास हैं। इनके खिलाफ तीन अलग-अलग धाराओं में मामले दर्ज हैं। इनके पास 2.15 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। इनकी पत्नी रामकली के नाम 5.25 लाख रुपये की संपत्ति है। नामांकन पत्र के साथ दिए गए शपथ पत्र के मुताबिक राजाराम और पत्नी के पास 50-50 हजार की रुपये की नकदी है।

वार्षिक आय 5.20 लाख रुपये बताई

बैंक खातों में करीब 74 हजार रुपये जमा है। इनके पास एक सफारी और एक कमांडर कार है। करीब 40 ग्राम जेवरात और पत्नी के पास 50 ग्राम के जेवरात हैं। इसके आलावा एक एकड़ कृषि भूमि और छह आवासीय मकान हैं। राजाराम ने आय का स्रोत कृषि, वकालत और पेंशन बताया है। इन्होंने अपनी वार्षिक आय 5.20 लाख रुपये बताई है।

कुलदीप हैं भूमिहीन, तीन मुकदमे दर्ज हैं

कानपुर शहर सीट से बसपा प्रत्याशी ने बड़ी सादगी के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। एलएलबी पास कुलदीप के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं। कुलदीप और पत्नी रिया सिंह के पास 50-50 हजार रुपये की नकदी है। कुलदीप के पास एक किलो और पत्नी के पास 300 ग्राम जेवरात हैं। कुल 18.18 लाख रुपये की इनके पास संपत्ति है। पत्नी के पास 23.88 लाख रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा कुलदीप के नाम कोई जमीन नहीं है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts