Search
Close this search box.

क्षेत्र के युवा खेलों के माध्यम से अपना भविष्य संवार रहे है – राजपाल बालियान

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

शाहपुर।क्षेत्र के गांव सोरम में आयोजित मंडल स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में पहुंचे क्षेत्रीय रालोद विधायक राजपाल सिंह बालियान ने कहा कि क्षेत्र के युवा खेलों के माध्यम से अपना भविष्य संवार रहे है । वह खिलाड़ियों के समक्ष किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे । भाकियू नेता गौरव टिकैत ने कहा कि गांव सोरम सहित क्षेत्र के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं।

 


क्षेत्र के गांव सोरम में रघुवंशी आर्चरी एकेडमी में आयोजित मंडल स्तरीय आर्चरी प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय रालोद विधायक राजपाल सिंह बालियान , भाकियू नेता गौरव टिकैत , जाट महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान व जिला क्रीड़ा अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया । इस दौरान रालोद विधायक राजपाल सिंह बालियान ने कहा कि क्षेत्र में पहले कबड्डी , कुश्ती व फुटबॉल के खेल ही खेले जाते थे किंतु वर्तमान में खिलाड़ी तीरंदाजी , नौकायन व योगासन आदि खेलो में मेहनत कर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है । उन्होंने कहा क्षेत्र के खिलाड़ियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने देंगे तथा वह अपने तथा शासन स्तर से खिलाड़ियों को सुविधाए मुहैय्या कराएंगे । भाकियू नेता गौरव टिकैत ने कहा कि सोरम गांव ऐतिहासिक गांव है । सोरम गांव सर्व खाप में अहम योगदान देने के साथ खेल जगत में भी अपना अहम योगदान दे रहा है । उन्होंने गांव में संचालित आर्चरी एकेडमी के संयोजक को साधुवाद देते हुए कहा कि वह क्षेत्र के युवाओं को आगे बढाने का जो कार्य कर रहे हैं वह सराहनीय है । जाट महासभा के जिला अध्यक्ष धर्मवीर बालियान व हेरिटेज पब्लिक स्कूल बसेड़ा के प्रबंधक नीरज बालियान ने गांव के खिलाड़ियों के सामान के लिए आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की । प्रदेश तीरंदाजी संघ के सह सचिव योगेंद्र सिंह राणा ने बताया कि भविष्य में प्रदेश स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता भी गांव में ही आयोजित कराई जाएगी । कार्यक्रम में आर्चरी एकेडमी के सदस्यों ने गांव के पूर्व सैनिकों के साथ उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के व्यायाम शिक्षकों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रतियोगिता के आयोजक व जिला तीरंदाजी संघ के जिला अध्यक्ष विपिन बालियान ने उपस्थित व्यायाम शिक्षकों से अपील की वह अपने-अपने विद्यालयों में खेल प्रतिभाओं पर विशेष ध्यान देकर उन्हें आगे बढाने का कार्य करें । कार्यक्रम में गांव प्रधान करणवीर सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में कल्पना चावला मेमोरियल इंटर कॉलेज व डीएवी इंटर कॉलेज के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । कार्यक्रम का संचालन खेल प्रशिक्षक मास्टर रामपाल सिंह ने किया । कार्यक्रम में बीडीओ राजीव कुमार , गांव चांदपुर के प्रधान कुलदीप त्यागी , गांव दिनकरपुर के प्रधान जोनू त्यागी , पूर्व प्रधानाचार्य वीरेंद्र सिंह , प्रधानाचार्य करण सिंह , सत्येंद्र कुमार , संदीप बालियान रसूलपुर , सत्येंद्र सिंह , सोहनवीर सिंह, मनोज चेयरमैन , लक्ष्य बालियान व निर्दोष बालियान,सुनील कुमार योगेन्द्र सिंह , प्रवीण बालियान कोच,राजीव,संजय कुमार आदि मौजूद रहे ।
फोटो कैप्शन।प्रतियोगिता में हिस्सा लेते खिलाड़ी,
खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते विधायक,
अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते आयोजक।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts