भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्धनगर में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ०राकेश टिकैत व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना के साथ, उत्तर प्रदेश नियामक आयोग की एक बैठक हुई। जिसमें इनके अन्तर्गत आने वाले क्षेत्रों में विद्युत सम्बन्घी समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक व बिन्दुवार सभी मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गयी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ० राकेश टिकैत जी ने बैठक में शामिल अधिकारियों के सामने उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों को निजी नलकूपों पर दी जा रही मुफ्त बिजली के विषय को लेकर कहा कि सरकार बिना किसी शर्तों के किसान को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराये। हम किसी भी निजी नलकूपों के विद्युत संयोजनों पर मीटर स्थापित नहीं होने देंगे। सरकार अपनी सोलर रूफ टॉप योजना में प्रति किलोवाट दी जाने वाली सब्सिडी भार अधिक होने पर भी या वाट बढ़ने पर भी एक ही धनराशि पर छूट दी जाए। गौतमबुद्धनगर के डूब क्षेत्र में किसानों को निजी नलकूपों पर विद्युत कनेक्शन नहीं दिये जा रहे हैं। इन्हें भी नियामक आयोग किसानों को देने का काम करें।
इस बैठक में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात कही। साथ-साथ समस्याओं को हल करने का भी आश्वासन दिया। अरविन्द कुमार के साथ-साथ बैठक में संजय सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग, पी०आर०कुमार प्रबन्ध निदेशक नोएडा पॉवर कम्पनी लिमिटेड और एनपीसील के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।