राकेश टिकैत बोले – मेडिकल वेस्ट से बीमार होगा गांव, सभी फैक्ट्रियों की हो जांच

चांदपुर मखियाली।भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत  चांदपुर मखियाली में मेडिकल वेस्टेज फैक्ट्री के विरोध में चल रहे किसानों के धरने पर पहुंचे। उन्होंने किसानों को समर्थन देते हुए कहा कि जब से वह यहां आए हैं, तब से फैक्ट्रियों का धुंआ रुकने का नाम नहीं ले रहा। उन्होंने चेताया कि केवल एक फैक्ट्री का विरोध करना पर्याप्त नहीं है, बल्कि क्षेत्र में प्रदूषण फैला रही सभी फैक्ट्रियों की जांच कराना आवश्यक है।

टिकैत ने कहा कि पहले भी जब यह मुद्दा उठाया गया था, तब प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को खेतों में जाने पर उनके कपड़ों का रंग काला हो गया था। अब जब मेडिकल वेस्टेज फैक्ट्री लगाई जा रही है, जिसमें 13 जिलों का चिकित्सीय कचरा जैसे पट्टी, रुई, दवाइयां और शारीरिक अपशिष्ट एकत्रित होकर आएगा, तो इससे इस गांव और आसपास के क्षेत्रों में गंभीर बीमारियां फैलेंगी। साथ ही, यहां का पानी भी प्रदूषित हो जाएगा।

उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस तरह की फैक्ट्रियों को किसी भी सूरत में अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। साथ ही, टिकैत ने किसानों से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर आंदोलन करें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारतीय किसान यूनियन और उसके समर्पित कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं।

इस मौके पर उनके साथ जिला अध्यक्ष नवीन राठी, प्रदेश महासचिव धीरज लटियाल, प्रदेश सचिव श्याम पाल, मुरादाबाद मंडल प्रभारी अशोक घटायन, शक्ति सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सुमित चौधरी, जिला महासचिव देव अहलावत, ब्लॉक अध्यक्ष गुलशन चौधरी, महानगर अध्यक्ष गुलबहार राव, ब्लॉक उपाध्यक्ष हैप्पी बालियांन, परमजीत चौधरी, नवीन चौधरी, परविंदर चौधरी, संजय चौधरी, संजय त्यागी, अनुज राठी, बॉबी राठी, आयुष चौधरी, अबरार अहमद समेत सैकड़ों किसान और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts