कंबाइन मशीन जब्ती के विरोध में राकेश टिकैत धरने पर बैठे

मुजफ्फरनगर के भोपा रोड स्थित मखियाली चौकी पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत धरने पर बैठे। यह धरना सेल टैक्स अधिकारियों द्वारा पंजाब के किसानों की कंबाइन मशीन जब्त करने के विरोध में किया गया।

किसानों ने सभी जरूरी कागजात दिखाने के बावजूद भी अधिकारियों ने उनकी मशीन नहीं छोड़ी और इसे नई मंडी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इस कार्रवाई से नाराज राकेश टिकैत ने किसानों के साथ धरना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जब तक किसानों का शोषण बंद नहीं होगा, तब तक वे सड़क पर बैठकर विरोध जारी रखेंगे।

टिकैत ने साफ कहा कि किसी भी हाल में सिखों, मुस्लिमों और किसानों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा। इस धरने में सैकड़ों किसान यूनियन के कार्यकर्ता भी उनके साथ बैठे हैं और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts