Search
Close this search box.

शामली में महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता के लिए रैली,

शामली जिले के थानाभवन में महिला सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली का आयोजन थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना ने किया, जिसमें पुलिस टीम और स्कूली छात्राओं ने भाग लिया। रैली का उद्देश्य नागरिकों को महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के अधिकारों के प्रति जागरूक करना था।

इससे पूर्व, विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस ने छात्राओं को उनके अधिकारों, साइबर अपराध, और डिजिटल अरेस्ट के बारे में जानकारी दी। महिला सिपाही ने छात्राओं को “गुड टच” और “बेड टच” के बारे में बताया, ताकि वे यौन अपराधों के प्रति जागरूक हो सकें। थाना प्रभारी ने भी बताया कि महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति सरकार सजग है और हेल्पलाइन सेवाओं (जैसे 112, 1090, 181) के माध्यम से तुरंत मदद प्रदान की जाती है। इसके अलावा, डिजिटल अपराधों के बारे में भी छात्राओं को चेतावनी दी गई और साइबर अपराधों से बचने के उपाय बताए गए।

इस कार्यक्रम में एसआई सविता चौधरी, आंचल शर्मा, और अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे, जिन्होंने महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts