राजगढ़ , अलवर सनातन सभा राजगढ़ की ओर से वार्षिक महोत्सव के अवसर पर स्टेशन मार्ग स्थित सैनी धर्मशाला से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा कस्बे के मुख्य बाजारों से होते हुए गोविंद देव बाजार स्थित सीताराम मंदिर पर पहुँची। श्रद्धालुओं ने भजनों के साथ बैंड-बाजे की धुन पर शोभायात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। आकर्षक झांकी और पुष्प वर्षा ने शोभायात्रा को भव्यता प्रदान की। शनिवार को सुबह 10:30 बजे सीताराम मंदिर में भजन-सत्संग और आरती का आयोजन होगा।