भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
बुढ़ाना। गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी चांदनी वाला मंदिर स्थित रामलीला मैदान में रामलीला शुरू कराई जाएगी। जिसको लेकर ऐतिहासिक रामलीला के लिए ध्वज-स्थापना का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। ध्वज-यात्रा चाँदनी वाला मंदिर से प्रारम्भ होकर नगर के मुख्य मार्गों तक होती हुई रामलीला मंच पर जाकर संपन्न हुई। रामलीला समिति के अध्यक्ष अरविंद गोयल ने बताया कि रामलीला गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी रामलीला शुरू कराई जाएगी। जिसमें 26 सितंबर, 2024 से आरंभ कराई जाएगी। इस अवसर पर उप-अध्यक्ष प्रेम त्यागी, कोषाध्यक्ष लाला अंकित गर्ग, जगजीवन प्रसाद, संजय शर्मा, नेत्रपाल कश्यप, सुनील ठाकुर, राजेश कात्यायन, डॉ० रुचिन शर्मा, अंश त्यागी आदि उपस्थित रहे।