डोनाल्ड ट्रंप के बेटे संग दिखी रणवीर सिंह की ट्यूनिंग,

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर जमकर सुर्खियों में चल रहे हैं. जब से इसका ट्रेलर आया है तबसे फैंस के बीच इसे लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है. वहीं दूसरी ओर रणवीर ने एक बार फिर से अपने एनर्जेटिक अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है. उदयपुर में एक शादी में रणवीर सिंह ने जमकर डांस किया. खास बात ये है कि इस दौरान उनका साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन ने भी दिया.हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान दिल्ली में एक ग्रैंड वेडिंग में स्टेज पर एक साथ डांस करते हुए नजर आए थे. वहीं अब रणवीर सिंह को उदयपुर की एक ग्रैंड वेडिंग में झूमते हुए देखा गया. उन्होंने अपने गाने ‘आंख मारे’ के अलावा ‘झुमका’ पर भी डांस किया. स्टेज पर वो डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से बात करे हुए भी दिखें. वहीं उनकी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़कर नाचते हुए नजर आए.

ट्रंप के बेटे की गर्लफ्रेंड संग लूटी महफिल

बता दें कि यूएस बेस्ड अरबपति राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा की शादी उदयपुर में वामसी गादिराजू से हो रही है. इस ग्रैंड वेडिंग में रणवीर सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स ने शिरकत की. वहीं राजू मंटेना और पद्मजा मंटेना के मेहमानों में डोनाल्ड ट्रंप के बेटे और उनकी गर्लफ्रेंड बेटिना एंडरसन भी शामिल रहे.

आईफा (IIFA) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रंप के बेटे और उनकी गर्लफ्रेंड स्टेज पर खड़े हुए हैं. तभी दौड़ते हुए रणवीर आते हैं और उनसे मुलाकात करते हैं. रणवीर दोनों से बात करते हैं. इसके बाद वो एंडरसन का हाथ पकड़कर आगे की तरफ आते हैं और डांस करने लगते हैं.

‘ठुमका’ पर भी लगाए ठुमके

एक अन्य वीडियो में रणवीर सिंह स्टेज पर अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘ठुमका’ पर भी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान उनका साथ बेटिना के अलावा डोनाल्ड ट्रंप के बेटे भी देते हुए नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं और फैंस इन पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts