मुस्लिम राजपूत सम्मेलन में सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ मीरापुर पहुंचे राव नदीम एडवोकेट।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। ऑल इंडिया अवाम ए हिन्द पार्टी द्वारा मीरापुर में मुस्लिम राजपूत सम्मेलन का आयोजन किया गया। सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राव नदीम एडवोकेट का जगह जगह स्वागत हुआ। ऑल इंडिया अवाम ए हिन्द पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राव नदीम एडवोकेट के द्वारा मीरापुर में मुस्लिम राजपूत सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोग शामिल हुए।

राव नदीम एडवोकेट का सैकड़ो गाड़ियों का काफिला मुज़फ्फरनगर शहर के मदीना चौक से चला और जानसठ रोड होते हुए सबसे पहले कवाल पहुंचा। कवाल में बड़ी तादाद में लोगो ने स्वागत किया। इसके बाद सभलहेड़ा में स्वागत हुआ और फिर जानसठ रोड़ टोल प्लाजा पर सैकड़ो लोगो द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद काफिला और बड़ा हुआ और फिर मीरापुर सुहाना बैंकट हॉल पर जाकर रुका। प्रोग्राम में स्वागत समारोह के बाद वक्ताओं ने लोगो को संबोधित किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राव नदीम एडवोकेट ने कहा कि दलाल नहीं नेता चुनो, दलालो ने कौम का नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि आधी रोटी खाओ मगर बच्चो को जरूर पढ़ाओ। वोट सोच समझकर दीजिये क्योकि दुनिया की सबसे बड़ी ताकत वोट होती है। जिस समाज का कोई दल नहीं होता, उस समाज का कोई बल नही होता। आपको संगठित होने की जरूरत है, राजनीतिक हिस्सेदारी चाहिए तो दलालो से बचो। उन्होंने कहा हम सबको संगठित होने की जरूरत है। एकता में ही ताकत है। प्रोग्राम में मुख्य रूप से मजदूर किसान यूनियन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुक्रम पाल कश्यप, ऑल इंडिया अवाम ए हिन्द पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मौ अली ज़ैदी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शकील सैफी, असली पार्टी के अध्यक्ष मौ अली अंसारी, राष्ट्रीय हरित पार्टी के अध्यक्ष राजवीर पाल मौजूद रहे। सभी का भव्य स्वागत किया गया।
प्रोग्राम में हजारों लोग उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts