बाँदा। पुलिस की चुस्त पैरवी ने एक बार फिर एक घिनौने अपराधी को फांसी के फंदे तक पहुंचा दिया है। 5 साल की मासूम के साथ रेप जैसे जैसी दुर्दांत वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को आज बांदा की फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। फांसी की सजा पाने वाले इस अपराधी ने जुलाई20225 में इस वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस ने वारदात के 5 घंटे के बाद ही आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। और गंभीर रूप से घायल बच्ची को भी बरामद कर उसको इलाज के लिए हायर सेंटर भेज दिया था। पुलिस की चुस्त पैरवी के चलते चार्जशीट दाखिल होने के बाद 56 दिन के भीतर ही इस रेपिस्ट को फांसी की सजा सुनाई गई है। दुष्कर्म और हैवानियत का यह मामला बांदा के कालिंजर थाना क्षेत्र से 25 जुलाई 2025 को सामने आया था, जहां अमित नाम के एक दरिंदे ने 5 साल की मासूम को 10 रुपये की टॉफी दिलाने के बहाने बुलाया था। और उसके साथ दरिंदगी के साथ बलात्कार किया था । चार्जशीट दाखिल होने के 56 दिनों के अंदर पुलिस की त्वरित पैरवी के चलते फास्ट ट्रैक कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए दरिंदे अमित को मौत की सजा सुनाई है।















