Search
Close this search box.

नमकीन मंगाने के बहाने छह साल की मासूम से किया कुकर्म, मुकदमा दर्ज

इंद्रदिरापुरम। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 14 साल के किशोर ने नमकीन मंगाने के बहाने छह साल की किशोरी से कुकर्म कर दिया। घटना 17 अप्रैल की शाम सात बजे की है। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर किशोर को पकड़ लिया है।पुलिस ने उसने घटना की जानकारी की।

मूलरूप से हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली महिला अपने पति और बेटी के साथ इंदिरापुरम के एक गांव में किराये के मकान में रहती हैं। उन्होंने शिकायत दी कि 17 अप्रैल को पति ड्यूटी पर गए थे जबकि वह घर के काम में व्यस्त थीं। शाम सात बजे पड़ोस के किशोर ने बेटी को दस रुपये लेकर पास बुलाया फिर उसे काॅलोनी की दुकान से नमकीन मंगाने के भेज दिया। पीछे-पीछे वह भी चला गया। आरोप है कि किशोर उनकी बेटी को एक स्कूल के पास ले गया। वहां अंधेरे में मासूम से कुकर्म किया। दर्द से रोती हुई किशोरी घर पहुंची।

मां ने उससे रोने का कारण पूछा तो काफी देर तक उसने कुछ नहीं बताया लेकिन जब किशोरी के दर्द बढ़ता गया तो उसने मां को किशोर की गंदी हरकत के बारे में बताया तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि बच्ची का मेडिकल कराकर किशोर को पकड़ लिया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts