रामगढ़ उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत में उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद ने रात्रि चौपाल लगाकर जनसुनवाई की, जिसमें सैकड़ों लोगों ने विभिन्न समस्याओं की शिकायत की। प्रमुख शिकायतों में अघोषित बिजली कटौती और इसके कारण पेयजल आपूर्ति में बाधा आना शामिल था। उपखंड अधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से बात कर इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा, ग्राम पंचायत के बस स्टैंड के पास स्थित मुर्गी फार्म से आने वाली बदबू के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी की भी शिकायत की गई। इसके साथ ही, गांव में बिक रही अवैध शराब और शराबियों द्वारा महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें करने की भी समस्याएं उठाई गईं। तहसीलदार अंकित गुप्ता ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सोमवार को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
इस शिविर में एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद, तहसीलदार अंकित गुप्ता, विकास अधिकारी अजीत वशिष्ठ, आईएलआर रामेश्वर दयाल चौधरी, हल्का पटवारी रोबिन बेनिवाल, सरपंच रामकौर, समाजसेवी गुलाब सैनी, ग्राम विकास अधिकारी विक्रम यादव सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे।