मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर जिला पंचायत सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारी और पीस कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने सभी को आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई, बिजली और पानी की व्यवस्था में कोई कोताही न हो। उन्होंने कहा कि 7, 8 और 9 जून को विशेष सफाई अभियान चलाया जाए और कुर्बानी के अवशेषों को सुरक्षित तरीके से गड्ढों में दबाया जाए। साथ ही उन्होंने टूटी सड़कों और नालियों की मरम्मत कार्य एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने–अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने और लगातार निगरानी बनाए रखने के निर्देश भी दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कुर्बानी से संबंधित कोई भी फोटो सोशल मीडिया पर न डाला जाए, ऐसा करने वालों पर कार्रवाई होगी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्वक और सौहार्द के साथ मनाया जाए। उन्होंने धर्मगुरुओं से अपील की कि वे समाज में सद्भाव बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बैठक में पीस कमेटी के सदस्यों ने विभिन्न समस्याएं रखीं, जिनके समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक में प्रशासन और पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

















