भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रस्तावित जनपद आगमन के दृष्टिगत। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम स्थल का किया गया निरीक्षण, तैयारियों की समीक्षा करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा।
मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा थाना क्षेत्र नई मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल लाल जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, जानसठ रोड, का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान एसएसपी द्वारा कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, वाहनो की पार्किंग, साफ-सफाई, यातायात व्यवस्था, अग्निशमन व एंबुलेंस वाहनों हेतु चिन्हित स्थानों तथा चिन्हित किये गये सभी चेकिंग प्वाइंट का बारिकी से स्थलीय निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को सभी तैयारियां समय से पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मण्डी रुपाली राव, प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री बबलू सिंह सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।