अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में राउंड 1 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 4 जुलाई को शुरू कर दी गई थी. रजिस्ट्रेशन विंडो 6 जुलाई, 2024 को बंद कर दी जाएगी. जो उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भाग लेने को इच्छुक हैं, वे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट amucontrollerexams.com के माध्यम से आवेदन कर सकते है.विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि राउंड 1 एएमयू काउंसलिंग
2024 सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 12 से 13 जुलाई के बीच जारी किए जाएंगे, जो एएमयू द्वारा प्रस्तावित विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया का एक जरूरी हिस्सा है. आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, राउंड 1 सीट एलॉटमेंट में चयनित उम्मीदवारों द्वारा प्रवेश की स्वीकृति और प्रवेश शुल्क का भुगतान 14 जुलाई, 2024 और 16 जुलाई, 2024 के बीच होगा. काउंसलिंग के माध्यम से, एएमयू बीटेक, बीएससी (नर्सिंग), बीएससी, डिप्लोमा (पैरामेडिकल), बीआरटीटी, बीए(फॉरेन लैंग्वेज), एमएससी (बायो टेक्नोलॉजी), एमबीए, एमबीए (आईबी) और एमबीए (इस्लामिक बैंकिंग एंड फाइनेंस) में प्रवेश प्रदान किया जाएगा. एमबीए (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन), एमबीए (एग्री बिजनेस), एमबीए (फाइनेंशियल मैनेजमेंट), एमबीए (टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट), एमआईआरएम, एमएचआरएम,बीए एलएलबी, एलएलएम, एमएसडब्ल्यू, और एमए (मास कम्युनिकेशन) जैसे कोर्सेज में भी छात्र एडमिशन ले सकते हैं.
• आधिकारिक वेबसाइट
www.amucontrollerexams.com को ओपन करें.
• होम पेज पर एएमयू राउंड 1 सीट एलॉटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक देखें और उस पर.
• उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड और विकल्प भरने जैसे चीजों को पूरा कर सकते है.
• डिटेल्स को एक बार फिर से वेरिफाई करें, आवेदन फॉर्म जमा करें. पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरतों के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
AMU Counselling 2024: एएमयू काउंसलिंग 2024 प्रवेश प्रक्रिया के लिए मुख्य तिथियां
• रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग की विंडो बंद होने की तिथि: 6 जुलाई, 2024
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेसः 7-9 जुलाई, 2024
• डॉक्यूमेंट री सबमिशन ऑप्शनः 10 जुलाई, 2024
• डॉक्यूमेंट का री वेरिफिकेशन: 11 जुलाई 2024 तक
• सीट एलॉटमेंट रिजल्ट: 12-13 जुलाई, 2024 के बीच