Search
Close this search box.

“मौन से मुखर” का विमोचन: प्रतिभा त्रिपाठी की कविताओं पर चर्चा

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर|प्रतिभा त्रिपाठी के काव्य संग्रह “मौन से मुखर” का विमोचन और परिचर्चा एक भव्य साहित्यिक आयोजन था। श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ साहित्यकारों ने हिस्सा लिया। डॉ. राकेश कौशिक ने अध्यक्षता की, जबकि अंतर्राष्ट्रीय कवि मनोज कुमार मनोज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे और अपने श्रृंगार रस के गीतों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।

कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई। पंकज शर्मा ने माँ सरस्वती की मधुर वंदना की। मंच पर उपस्थित अतिथियों को शॉल, पुष्पमाला, पटका और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।डॉ. कीर्ति वर्धन अग्रवाल ने कवयित्री की कविताओं की भावपूर्ण समीक्षा की, जबकि साहित्यकार श्री मधुर नगवान और सुमन युगल ने कविताओं का विश्लेषण प्रस्तुत किया। रामकुमार शर्मा रागी ने कविताओं में भारतीय संस्कृति और सभ्यता के संरक्षण पर जोर देने के साथ-साथ प्रतिभा त्रिपाठी के सर्जन की सराहना की।डा. राकेश कौशिक ने कवयित्री के विकास का उल्लेख करते हुए उनकी रचनाओं में झलका गंभीरता की बात की। कार्यक्रम में कई प्रमुख साहित्यकार और चिकित्सक भी शामिल हुए और डॉ. बी. के. मिश्रा को गीत ऋषि सम्मान से सम्मानित किया गया।यह आयोजन साहित्यिक जगत में एक महत्वपूर्ण क्षण था और इसे सभी ने सराहा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts