अत्यधिक ठंड में राहत अभियान तेज, मुजफ्फरनगर में रैन बसेरों का सघन निरीक्षण.

मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर संचालित रैन बसेरों का सघन निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य शीतलहर और अत्यधिक ठंड से प्रभावित जरूरतमंद, असहाय और बेसहारा लोगों को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सम्मानजनक आश्रय उपलब्ध कराना रहा। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि ठंड के मौसम में किसी भी व्यक्ति को खुले आसमान के नीचे रात गुजारने के लिए मजबूर नहीं होना चाहिए।निरीक्षण के दौरान जानसठ ओवरब्रिज के नीचे संचालित रैन बसेरा, कंपनी गार्डन परिसर, जिला चिकित्सालय परिसर और रेलवे स्टेशन पर बनाए गए रैन बसेरों का गहन अवलोकन किया गया। इन सभी स्थानों पर मौजूद व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गई। रैन बसेरों में साफसफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, कंबल वितरण और रात्रि विश्राम की व्यवस्थाओं को परखा गया। व्यवस्थाओं की स्थिति संतोषजनक पाए जाने पर नगर पालिका परिषद की ओर से की गई तैयारियों की सराहना भी की गई।अपर जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए कि रैन बसेरों में स्वच्छता बनाए रखने में किसी प्रकार की लापरवाही बरती जाए। उन्होंने कहा कि पर्याप्त रोशनी, स्वच्छ पानी और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध रहनी चाहिए। इसके साथ ही कंबलों की संख्या पर्याप्त रखी जाए, ताकि ठंड से बचाव में किसी को परेशानी हो। उन्होंने यह भी कहा कि यदि मौसम की तीव्रता बढ़ती है तो अतिरिक्त कंबलों और अन्य आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था तत्काल की जाए।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने अलाव ताप रहे लोगों से संवाद भी किया। उन्होंने उनसे उनकी समस्याएं जानीं और रैन बसेरों में मिल रही सुविधाओं के बारे में प्रत्यक्ष फीडबैक प्राप्त किया। लोगों ने अलाव, कंबल और रैन बसेरों की व्यवस्था को राहत देने वाली बताया। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अलाव की व्यवस्था निरंतर चालू रखी जाए और इसकी नियमित निगरानी हो, ताकि किसी भी समय ईंधन की कमी हो।अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि रैन बसेरों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और रात्रिकालीन निरीक्षण भी सुनिश्चित किया जाए। यदि कहीं कोई जरूरतमंद व्यक्ति खुले में सोता हुआ पाया जाए तो उसे तत्काल रैन बसेरे तक पहुंचाया जाए। प्रशासन ने संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया कि शीतलहर के दौरान आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।इस निरीक्षण अभियान में उप जिलाधिकारी सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी, तहसीलदार सदर राधेश्याम, नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रशासन ने दोहराया कि ठंड के इस कठिन दौर में बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की देखभाल के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ काम कर रहे हैं और आगे भी यह अभियान पूरी तत्परता के साथ जारी रहेगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts