अलवर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी बैसला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके योगदान को समाज कभी नहीं भूल सकता। उन्होंने समाज को जागरूक करने और आरक्षण की लड़ाई में कर्नल बैसला के अहम योगदान की सराहना की,
जिससे कांग्रेस सरकार ने गुर्जर समाज को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया और युवाओं के लिए उन्नति के नए रास्ते खोले।टीकाराम जूली शनिवार को बहरोड के पहाड़ी, शुक्ला की ढाणी में स्वर्गीय बीरबल बोहरा एवं स्वर्गीय छिमली देवी की मूर्ति अनावरण समारोह, स्कूल में कमरा बरामदा उद्घाटन और किसान सम्मेलन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजकल के समय में जहां भाई-भाई का दुश्मन हो रहे हैं, ऐसे में माता-पिता की प्रतिमा लगाना बच्चों के लिए सौभाग्य की बात है। यह समाज को नया संदेश देने और संस्कारों को जिंदा रखने का काम करेगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उसने किसान और अन्नदाता को मारने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि तीन काले कानून बनाकर किसानों के अधिकारों का हनन किया गया। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि इस सरकार को अडानी और अंबानी चला रहे हैं और पीएम उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े होते हैं।
इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, जिला अध्यक्ष योगेश मिश्रा, पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, विधायक ललित यादव, कांति प्रसाद मीणा, मांगीलाल मीणा, अजीत यादव, संजय यादव, आर्यन जुबेर खान, इमरान खान, रामफल गुर्जर, संजीव बारेठ, हरिशंकर रावत, विश्राम गुर्जर, बलराम यादव, गफूर खान, रोहिताश चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।