अलवर: रामनगर में मोबाइल टॉवर लगाने के विरोध में स्थानीय निवासियों ने मिनी सचिवालय पहुंचकर एडीएम को ज्ञापन सौंपा और टॉवर लगाने को रद्द करने की मांग की।
स्थानीय महिला तुलसी सोनी ने बताया कि 60 फीट रोड स्थित रामनगर कॉलोनी में नंदलाल मीना के मकान पर घनी आबादी के बीच मोबाइल टॉवर लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पास में स्कूल और लाइब्रेरी होने के कारण बड़ी संख्या में बच्चों का आना-जाना होता है। मोबाइल टॉवर से निकलने वाले रेडिएशन के कारण बच्चों और निवासियों की सेहत पर बुरा असर पड़ने की आशंका है। इसी कारण मोहल्ले के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। मोहल्लेवासियों ने इस मुद्दे पर एडीएम को ज्ञापन देकर मामले की जानकारी दी और टॉवर लगाने पर रोक लगाने की मांग की।