रामगढ़ में संस्कार वैली स्कूल के प्रतिभावान छात्रों का हुआ सम्मान,

रामगढ़ कस्बे के प्रतिष्ठित संस्कार वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्कूल निदेशक मुरारी दहिया ने जानकारी दी कि कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में इशिका ने 94.80% अंक प्राप्त किए, जबकि कला वर्ग में पूर्विका अग्रवाल ने 92.20% अंक हासिल किए। कक्षा 10वीं की छात्रा अराध्या जैन ने 98.67%, यमन ओड ने 98.33% तथा निहारिका मीणा ने 98.17% अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके अलावा 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच एडवोकेट देवेंद्र दत्ता (संटू), मोहर सिंह यादव, रामावतार सिंघल, रामबाबू गुप्ता, सूर्य स्वरुप शर्मा, विनोद जैन, महेंद्र जैन व पुष्पेंद्र ने विद्यार्थियों को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद छात्रों, अभिभावकों व स्टाफ के साथ कस्बे में जुलूस निकाला गया और आमजन से आशीर्वाद लिया गया। विद्यालय स्टाफ में प्रिंसिपल सुनीता दहिया सहित कई शिक्षकों की उपस्थिति रही। मंच संचालन ममता और स्वर्ण मैडम ने किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts