अल्मोड़ा। पुलिस विभाग में रसोइये रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देवेन्द्र प्रसाद को ससम्मान विदाई दी गई। रविवार को पुलिस लाइन में हुए कार्यक्रम में एसएसपी देवेंद्र पींचा ने उनकी कार्यकुशलता और निष्ठा की सराहना की।
उन्हें फूल मालाओं के साथ शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। देवेन्द्र प्रसाद ने यूपी के आगरा से लेकर अल्मोड़ा में कुक के पद पर नियुक्त रहते हुए 42 साल पांच माह की सेवा दी। इस दौरान पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।