बड़ौत नगर की सीएचसी के अधीक्षक डॉ विजय कुमार गर्ग ने बताया की सर्दी के मौसम में बदलाव आने से सांस के मरीज अपना खुद भी ध्यान रखें। समय समय पर चिकित्सको से अपना उपचार कराते रहे। इस बार अधिक सर्दी पड़ने की संभावना जताई जा रही है। समय-समय पर कोहरा भी जबरदस्त पड़ रहा है। कोहरे से सांस के मरीजों को अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ता है। अधिक सर्दी के कारण खांसी जुकाम भी लोगों को बेहद परेशान कर रहा है। सीएचसी में वर्तमान समय में नजला-जुकाम खांसी, सांस के मरीज अधिक आ रहे हैं।
जिनका समय रहते उपचार करके दवाइयां का वितरण किया जा रहा है। सभी लोगों को तसल्लीपूर्वक इलाज भी किया जा रहा है। मरीज को अच्छी तरह समझते हुए दवाइयां दी जा रही है। सीएचसी में कार्यरत फार्मासिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर ओमवीर मलिक, सचिव दिनेश खोखर, डॉ मनोज कुमार चीफ फार्मासिस्ट डॉक्टर धर्मेंद्र वैधवान ने बताया कि सीएचसी में आने वाले सभी मरीजों को दवाई देकर उन्हें तसल्ली पूर्वक समझाया जाता है दवाइयां किस तरीके से लेनी है। इस संबंध में सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार गर्ग का कहना है कि मौसम के अनुसार अधिक कोहरा पड़ने से सांस के मरीजों को भारी दिक्कत पैदा हो जाती है। सास के मरीजों के गले में खिच खिच होने के साथ सांस की नाली में भी सुकड़न होने के आसार बढ़ जाते हैं।
खांसी के साथ सांस फूलने लगता है। सांस के मरीजों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया है। मरीज को सुबह शाम के समय कोहरे से बचना चाहिए अगर बाहर निकलना आवश्यक हो तो मास्क लगाकर जाना चाहिए सांस के कैप्सूल भी चिकित्सकों की सलाह से लेने चाहिए। दिन में तीन या चार बार गर्म पानी की भांप लेनी चाहिए। इसके अलावा सर्दियों में बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़े अच्छी तरीके से पहनकर निकालना चाहिए।