लोकसभा चुनाव के बाद हुए महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव चार सीटों के लिए सोमवार (1 जून) को नतीजे घोषित किए गए. मुंबई ग्रेजुएट और मुंबई शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए हुए चुनाव में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना UBT का दबदबा रहा.मुंबई की दोनों सीटों पर शिवसेना (UBT) के उम्मीदवारों की जीत हुई.
मुंबई ग्रेजुएट सीट से शिवसेना (यूबीटी) के अनिल परब ने जीत दर्ज की तो वहीं, मुंबई शिक्षक सीट से जे. एम अभ्यंकर चुनाव जीतने में सफल रहे. कोंकण ग्रेजुएट सीट पर बीजेपी के निरंजन डावखरे को जीत मिली. वहीं, नासिर शिक्षक सीट को लेकर अभी नतीजा आना बाकी है.
अनिल परब ने बीजेपी के किरण शेलार को हराया
शिवसेना (यूबीटी) नेता अनिल परब ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के किरण शेलार को हराकर मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव जीत लिया. परब को 44,784 वोट मिले, जबकि शेलार को 18,772 वोट मिले. 26 जून को हुए मतदान में कुल 67,644 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
कुल डाले गए वोट में से 64,222 वोट वैध पाए गए और जीत का कोटा 32,112 वोट था. प्रथम वरीयता के मतदान में अनिल परब को 44,784 वोट मिले और उन्हें निर्वाचित घोषित किया गया. विधानपरिषद के लिए चार सीटों पर 26 जून को मतदान हुआ था. इनमें मुंबई स्नातक, कोंकण स्नातक, मुंबई शिक्षक और नासिक शिक्षक के लिए वोटिंग हुई और 1 जून को नतीजों का ऐलान किया गया.
मुंबई में सिर्फ उद्धव ठाकरे की शिवसेना होगी- अनिल परब
मुंबई स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल करने के बाद अनिल परब ने खुशी जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “मैं इस जीत को बालासाहेब ठाकरे के चरणों में अर्पित करता हूं. बाला साहेब का आशीर्वाद इसी तरह बना रहे. मैं उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे का आभारी हूं कि उन्होंने मुझ पर विश्वास दिखाया है. मेरी जीत के लिए लड़ने वाले शिवसेना और महाविकास अघाड़ी के घटक दलों को धन्यवाद. यह साबित हो गया है कि मुंबई में सिर्फ उद्धव ठाकरे की शिवसेना होगी”