मुजफ्फरनगर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समिति की बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराए गए कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ओडीएफ प्लस मार्क ग्रामों में बचे 194 मॉडल ग्रामों को एक सप्ताह में पूरा किया जाए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों और एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि स्वच्छता कार्यों की प्रगति रिपोर्ट, फोटो और वीडियो सहित प्रस्तुत की जाए। सभी आरआरसी सेंटर चालू हालत में होने चाहिए और डोर टू डोर कचरा संग्रहण व उसके निस्तारण की रिपोर्ट भी समय पर उपलब्ध कराई जाए।
जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत और सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की प्रक्रिया तेज करने और उनकी स्थिति का दस्तावेजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पंचायत भवन, आरआरसी सेंटर, और सार्वजनिक शौचालयों के लिए जमीन चिन्हित कर कार्य पूरे करने को प्राथमिकता दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को किस्तों के वितरण और सरकारी योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की भी समीक्षा की गई। मनरेगा श्रमिकों के मानदेय का प्राथमिकता से भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश डीसी मनरेगा को दिया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, जॉइंट मजिस्ट्रेट, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी, और खंड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।