बांदा में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

बांदा के सर्किट हाउस सभागार में आयुक्त चीनी एवं गन्ना विकास विभाग और जनपद के नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्माणाधीन बड़ी परियोजनाओं में तेजी लाने और उन्हें निर्धारित समय व गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बड़ागांव गौशाला और ग्राम पून सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण कर गौवंशों के लिए छाया, पानी और हरे चारे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांवों में जलापूर्ति नियमित रूप से कराने और निर्माणाधीन टंकियों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए गए। बबेरू में 132 केवी उपकेंद्र और पारेषण लाइन का निरीक्षण कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा गया। कृषि विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे गति देने को कहा गया। लोक निर्माण विभाग को बांदा-बहराइच मार्ग के चौड़ीकरण और अमलीकौर ग्राम समूह पेयजल योजना को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts