ऋषिकेश: कार्यालय परिसर में पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर आयकर कर्मियों ने आक्रोश जताया है। विरोध स्वरूप कर्मचारियों ने कार्यालय में तालाबंदी कर हड़ताल शुरू कर दी। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं की जाती आंदोलन जारी रहेगा।
आईडीपीएल स्थित आयकर कार्यालय में पिछले एक वर्ष से पेयजल बाधित है। कर्मचारी अपने घर से पानी लाने को मजबूर हैं। आयकर कर्मचारी महासंघ शाखा ऋषिकेश के अध्यक्ष जितेश कुमार व सचिव राजेश मेहरा ने बताया कि पहले कार्यालय में आईडीपीएल से पेयजल आपूर्ति होती थी। लेकिन पिछले एक साल से आपूर्ति पूरी तरह बाधित है। इस संबंध में अधिकारियों से पत्राचार भी किया गया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पानी न होने से कार्यालय की सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। शौचालय आदि की सफाई न होने से दुर्गंध आ रही है, जिससे महामारी का खतरा मंडरा रहा है। कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें मजबूरन पानी नहीं तो कार्य नहीं आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग पर कार्रवाई नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप नारेबाजी की।