ऋषिकेश।खाद्य संकट के कारण जन्माष्टमी नहीं मना पाए 12 गांवों के लोगगदेरे और नदियों के उफान पर आने से विकासखंड के तालघाटी के करीब 12 गांवों में खाद्यान्न का संकट गहरा गया है। ऋषिकेश से घाटी का संपर्क कट गया है और जरूरी सामान नहीं पहुंच पा रहा है।इसकी वजह से लोग जन्माष्टमी का त्योहार भी ठीक से नहीं मना पाए। वहीं पूर्ति विभाग ने जल्द ही क्षेत्र में खाद्यान्न उपलब्ध करने की बात कही है।
बरसात शुरू होते ही तालघाटी के लोग तीन माह तक ऋषिकेश बाजार नहीं जा पाते। इन गांवों के लोग जून माह में ही घरों में तीन माह के लिए गेहूं, चावल, दाल, तेल आदि सामग्री जमा कर देते हैं। लेकिन रोजमर्रा के सामान दूध, दही, फल, बेसन, सूजी, सब्जियां जमा नहीं हो पाती।घाटी के कुछ ही दुकानदार आवश्यक समान रखते हैं। लेकिन खराब होने वाली सामग्री जैसे बेसन, खुला आटा, सब्जियां नहीं रख पाते। घर में मेहमान आने पर करीब 20 किमी दूर दिउली और कांडाखाल पैदल दूरी तय करके सब्जियां लानी पड़ती है।
जन्माष्टमी व्रत के दिन शाम को ग्रामीण खीर, सूजी का हलवा बनाते हैं, लेकिन आसपास दुकानों की सामग्री खत्म होने के कारण उन्हें सामग्री उपलब्ध नहीं हो पाई। ऐसे में कई लोग जन्माष्टमी का त्योहार नहीं मना पाए।