Rishikesh गर्मी से बेहाल लोग करने लगे है झरनों की ओर रुख, शहर में बढने लगी पर्यटकों की संख्या

ऋषिकेश। गर्मी से राहत पाने के लिए पर्यटक गंगा घाटों, तटों और झरनों की ओर उमड़ रहे हैं। पर्यटक सुबह से शाम तक झरने में नहा रहे हैं। नीरगड्डू वॉटर फॉल पर्यटकों की पहली पसंद है।नीरगड्डू जलप्रपात ऋषिकेश शहर से सिर्फ 15 किमी दूर है। यह झरना नरेंद्रनगर वन प्रभाग के मुनि की रेती के नरेंद्रनगर रेंज में पड़ता है। रेंज अधिकारी नरेंद्रनगर विवेक जोशी ने बताया कि वन विभाग ने इस प्रवेश के लिए स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एक समिति का गठन किया है। समिति के सदस्य यहां आने वाले पर्यटकों से शुल्क वसूलते हैं। व्यवस्था बनाने में खर्च हो जाता है. इस झरने को देखने के लिए बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। उधर, यमकेश्वर ब्लॉक के पटना वाटर फॉल में भी पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। फुलचट्टी लक्ष्मणजुला डीएम कैंप कार्यालय से सिर्फ आठ किमी दूर है और पटना जलप्रपात यहां से लगभग तीन किमी पैदल दूरी पर है। पर्यटक दिन भर इस झरने का लुत्फ उठा रहे हैं.

दिनभर तेज धूप निकलने से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। भीषण गर्मी से न केवल लोगों बल्कि पशु-पक्षियों का भी बुरा हाल है। भीषण गर्मी के कारण एयर कंडीशनर भी जवाब देते नजर आ रहे हैं। दोपहर के समय स्कूल से घर आने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है। धूप से बचने के लिए दोपहिया वाहन चालक मुंह पर रुमाल बांधकर जा रहे हैं। कई राहगीरों को पेड़ों की छाया में बैठे देखा गया। गर्मी का असर बाजारों में भी देखा जा रहा है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts