बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव का शनिवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया। उनकी बाईं आंख की सर्जरी हुई। इस दौरान उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती भी अस्पताल में मौजूद रहीं। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है।
लालू यादव के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी साझा करते हुए उनकी बड़ी बेटी डॉ. मीसा भारती ने कहा कि अत्यंत संतोष के साथ यह बताया जा रहा है कि उनके पिताजी की मोतियाबिंद की सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। यह सर्जरी सेंटर फॉर साइट में वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. महिपाल सचदेव द्वारा की गई। उल्लेखनीय है कि इससे पहले लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है और वे लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रहते हैं। डॉक्टरों के अनुसार ऑपरेशन के बाद उनकी रिकवरी सामान्य है।

















