जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

मुजफ्फरनगर जिला सड़क सुरक्षा समिति की जनवरी 2025 की बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में Zoom App के माध्यम से आयोजित की गई। बैठक में 1 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक के निर्देशों के तहत 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी महोदय ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को एक्शन प्लान तैयार कर संबंधित विभागों को दायित्वों के निर्वहन के निर्देश दिए।

इसके अलावा, शहर में अवैध रूप से चल रहे ई-रिक्शा से होने वाली भीड़ को कम करने के लिए ई-रिक्शा की जांच और ट्रैफिक पुलिस के साथ समन्वय बढ़ाने का आदेश दिया। ओवरलोडेड वाहनों और अनफिट वाहनों पर कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया। साथ ही, शहर में कूड़ा-कचरा फैलने के कारण बीमारियाँ फैलने की स्थिति को देखते हुए, नगर पालिका को कूड़ा डालने के लिए वैकल्पिक स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। ई-रिक्शाओं की फिटनेस चेकिंग और अवैध रूप से चल रही ई-रिक्शाओं को बंद करने के लिए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts