डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक

बांदा। जिलाधिकारी जे.रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने व कमी लाने हेतु लोगों को जागरूक किये जाने तथा ओवर स्पीड के द्वारा होने वाली घटनाओं को रोकने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि बाबूलाल चौराहे पर प्राइवेट बसें संचालित नही होने पायें। प्रमुख चौराहों पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित एलईडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों का संचालन वन वे के अनुसार शक्ति से पालन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने दस से अधिक चालान होने पर ऐसे वाहनों का लाइसेन्स निरस्त किये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुलिस, परिवहन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ब्लैक स्पाट का सर्वे कर शीघ्र सूचना उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने थाना तिन्दवारी के सामने गड्ढों की मरम्मत कराये जाने तथा स्पीड ब्रेकर पर रिफलेक्टर निगरानी एवं आवश्यक व्यवस्थायें कराये जाने के निर्देश दिये। लगाये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने हेलमेट/सीटबेल्ट चेकिंग के लिए प्रतिदिन अभियान चलाये जाने तथा ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए प्रसमन शुल्क लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी स्कूलों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने हेतु तथा कक्षा-12वीं तक के बच्चों को मोटरसाइकिल, स्कूटी संचालित न करें के सम्बन्ध में रोड सेफ्टी क्लब के द्वारा बच्चों को जागरूक किये जाने तथा सड़क सुरक्षा शपथ दिलाये जाने के निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये। उन्होंने महाराणा प्रताप चौराहे एवं आयुक्त आवास में सड़क किनारे फलों एवं सब्जियों के विक्रेताओं को हटाने अथवा वेण्डिंग जोन में लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किये जाने हेतु बाबूलाल चौराहे एवं महाराणा प्रताप चौक में एलईडी पर यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता से सम्बन्धित स्लाइड चलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिक दुर्घटना वाले स्थलों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा दुर्घटनाओं से बचाव हेतु लगाये गये संकेतक, रम्बलस्टिप, सेन्ट्रल लाइन बनाये जाने व अन्य कार्यों का विवरण उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने बिना लाइसेन्स के वाहन चलाने, कम उम्र के बच्चों को वाहन चालने, बिना फिटनेस के वाहन संचालन करने, स्कूली वाहन मानक के अनुरूप न पाये जाने पर तथा सड़क पर वाहन चलाते समय स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने भारी वाहनों को प्रतिबन्धित समय में शहर में प्रवेश करने की चेकिंग कराये जाने के भी निर्देश देते हुए इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि/रा कुमार धर्मेन्द्र, एआरटीओ, लोक लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-1, पीटीओ, सहित क्षेत्राधिकारी पुलिस, तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts