भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अवसर पर स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज, काकड़ा, थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल चौबे, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अजय कुमार मिश्र, और सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सुशील मिश्र के मार्गदर्शन में हुआ। बाल कल्याण समिति से डॉ. राजीव कुमार द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक किया गया, और प्रधानाचार्य श्रीमती मंजुला मलिक ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास, प्रधानाचार्य मंजुला मलिक, और शिक्षिकाओं मीनाक्षी, अंजली, रवीना, काजल, और शीबा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अतिरिक्त, जनपद मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया के निर्देशन में बालक/बालिकाओं के हित में जन जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें जिला बाल संरक्षण अधिकारी संजय कुमार और बाल कल्याण समिति की सक्रिय भागीदारी है।


















