रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक नाबालिग की मौत, एक गंभीर घायल

अलवर के विजय मंदिर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो नाबालिग बच्चों को टक्कर मार दी। इस हादसे में इकबाल (पुत्र रसीद खां) की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रवेश (पुत्र जमशेद खां) गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।पुलिस के अनुसार, घटना में राजस्थान रोडवेज की बस (नंबर RJ200PB2366), जो अलवर से बहरोड़ जा रही थी, ने सड़क पार करते समय बच्चों को टक्कर मारी। चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया।

हेड कांस्टेबल बच्चू सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और जाम खुलवाया। बस को जब्त कर लिया गया है, और चालक की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts