रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा परिशदीय हाई स्कूल ग्राम बारुकी ज़िला में 6 पंखे एवं 10 ट्यूब लाइट की व्यवस्था करायी गई।

मुज़फ्फरनगर। रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा परिशदीय हाई स्कूल ग्राम बारुकी ज़िला में 6 पंखे एवं 10 ट्यूब लाइट की व्यवस्था करायी गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य वीरेंद्र अग्रवाल ने क्लब की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि किस प्रकार से मेहनत करके वो स्कूल में बच्चों की संख्या में वृद्धि करने की सफल प्रयास कर रहे है।

क्लब अध्यक्ष कोशल कृष्ण ने अपने सदस्यों का सहयोग लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि रोटरी क्लब मिडटाउन सैदेव इस प्रकार की सहायता उपलब्ध कराने के लिए तत्पर रहता है, पूर्व में भी कई विद्यालयों में कंप्यूटर लैब, स्वच्छ शीतल जल एवं टॉयलेट्स आदि का निर्माण करवाता रहता है, इस अवसर पर क्लब से रो पंकज बंसल, सचिव नरेश शर्मा, रमेश चन्द्र मिश्रा, मेजर डोनर रो सुनील अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम चेयरमैन रो विकास वर्मा रहे , कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब सचिव रो नरेश शर्मा जी ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts