जिंदा मुख्तार तो पुलिस प्रशासन के सिर का दर्द रहा ही और मौत के बाद भी उसने अधिकारियों के पसीने छुड़ा दिए। प्रशासन रात 11 बजे से ही शव के पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गया था। हालांकि देर रात पोस्टमार्टम नहीं हो सका और शुक्रवार सुबह नौ बजे से पोस्टमार्टम शुरू होगा।अधिकारियों के मुताबिक, पहले पांच डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जानी थी। लेकिन अब यह तय हुआ कि दो डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम करेगी। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। साथ ही, बिसरा भी सुरक्षित रखा जाएगा।
वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर गाजीपुर के लिए रवाना कर दिया जाएगा। इसके लिए बांदा से गाजीपुर का रूट प्लान तैयार किया गया। 400 किमी के सफर में 26 गाड़ियों का काफिला रहेगा। बांदा से फतेहपुर, कौशांबी होते हुए प्रयागराज में एंट्री होगी।
काफिले के बीच में चलेंगी परिजनों की गाड़ियां इसके बाद कोखराज हंडिया बाईपास से भदोही और भदोही से वाराणसी होते हुए गाजीपुर जाने का रूट तैयार किया गया है। एम्बुलेंस के साथ पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी रहेंगे। साथ ही, परिवार के लोगों की गाड़ियां काफिले के बीच में चलेंगी। आज ही मुख्तार को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।तीन सदस्यों की जांच टीम गठित
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में डीएम की ओर से तीन सदस्यों की टीम गठितकी गई है। साथ ही, मुख्तार की मौत की जांच के आदेश दिए गए हैं। इस जांच प्रक्रिया में जेल प्रशासन, मेडिकल कॉलेज आदि सभी को शामिल किया जाएगा।