संघ से हटे इस बैन का RSS ने किया स्वागत, कहा- लोकतंत्र होगा मजबूत

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार यानी 21 जुलाई को ऐतिहासिक फैसला लिया. 58 साल बाद सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ (RSS) में शामिल होने पर लगा प्रतिबंध हटा लिया है. डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल और ट्रेनिंग ने एक आदेश जारी करते हुए यह फैसला सामने रखा. केंद्र सरकार के इस फैसले का राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ ने स्वागत किया.अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट किया. सुनील आंबेकर ने कहा, आरएसएस पिछले 99 वर्षों से राष्ट्र के पुनर्निर्माण और समाज की सेवा में जुटा हुआ है. राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता- अखंडता एवं प्राकृतिक आपदा के समय में समाज के लिए संघ ने काम किया है, जिसके चलते संघ के योगदान के लिए समय-समय पर संघ की भूमिका के लिए प्रशंसा भी की गई है.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts